उज़्मा हयात : फीमेल होर्स राइडर |
जमशेदपुर, मानगो, जवाहर नगर, पारडीह रोड स्थित सुंदरबन फेज – 2 , वर्जनिया 403 में रहने वाली Mount Litera Zee School, पारडीह, दसवीं की छात्रा उज़्मा हयात ने JRD Sports Complex में आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें उन्होंने बेस्ट फीमेल घुड़सवारी का ख़िताब जीत कर अपने माता पिता सहित स्कुल और जिला का भी मान सम्मान बढ़ाया। इनकी माता का नाम ज़ाहिदा परवीन और पिता जावेद अनवर अतालिक हैं।
ट्रॉफी के साथ उज़्मा हयात |
उन्होंने खास बातचीत में बताया कि बचपन से ही घुड़सवारी करना उनको पसंद था। बचपन में वे सऊदी में रह चुकी हैं और सऊदी में भी घुड़सवारी का ट्रेनिंग लेती थी। जब वो यहाँ भारत आई तब उनके घर वालों ने उनकी घुड़सवारी की ट्रेनिंग को सपोर्ट किया और सोनारी, जमशेदपुर के घुड़सवार ट्रेनिंग सेंटर में उनका एडमिशन करवा दिया। वहां उन्होंने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी। सिखने की चाहत और मेहनत ने उन्हें बेस्ट फीमेल घुड़सवारी के ख़िताब से नवाजा।
उज़्मा हयात अपने मां, दादी और छोटे भाई के साथ |
उन्होंने बताया की जब उनके घर वालो ने उनका पूरा सपोर्ट किया और उनके पापा ने उनका साथ दिया तब उनको घुड़सवारी सिखने में आसानी हुई और बिना दबाव के उन्होंने अपनी सीखने की प्रक्रिया को जारी रखा। उन्होंने आगे बताया की सऊदी में अरबी नस्ल के घोड़े बहुत एग्रेसिव होते हैं और उनको संभालना थोड़ा मुश्किल होता था। लेकिन भारतीय नश्ल के घोड़े थोड़े सीधे होते हैं और आसानी से दोस्त बन जाते हैं। जिससे घुड़सवारी सिखने में मदद मिलती है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी पढ़ाई भी पूरी ईमानदारी से करती हूं। मेरे प्रैक्टिस और पढ़ाई को लेकर मेरे परिवार वाले खासकर मम्मी, पापा, दादी, चाचा मेरा छोटा भाई मुझे हर तरह से सपोर्ट करते हैं। मुझे घर का काम न के बराबर करने दिया जाता है ताकि मेरी तैयारी में कोई कमी न आये। उज़्मा आगे जाकर कंप्यूटर में सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग करना चाहती है।
उज़्मा हयात : फीमेल होर्स राइडर |
अंत में उन्होंने कहा कि मैं हर उस माँ बाप से ये कहना चाहती हूँ की अपने बच्चो को किसी न किसी स्पोर्ट्स में ज़रूर डालें जिससे उनका मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भली भांति हो सके। साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता और अपने पूरे परिवार का धन्यवाद किया। उन्होंने अपने टीचर्स, स्कूल फ्रेंड्स के साथ-साथ अपने घुड़सवार के गुरु श्री दश्यांत कुमार जी का हिर्दय से आभार जताया है और उनके बारे में ये कहा कि उन्होंने वहा जितने भी स्टूडेंस है उनको वो सर बहुत प्यार करते है हमें अपने बच्चों की तरह ही मानते है। और उन सभी के सहयोग से ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
“द न्यूज फ्रेम” परिवार की और से उज्मा के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनायें।
उज़्मा हयात “द न्यूज फ्रेम” के परिवार के साथ |
“द न्यूज फ्रेम” पर उज़्मा हयात का एक छोटा सा इंटरव्यू –