जमशेदपुर | झारखण्ड
चर्च स्कूल बेल्डिह के परिसर में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि श्री कृष्णा शर्मा (Jamshedpur School of Art ), अन्य मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार बाजपेई (Jamshedpur School of Art) रहे। इस कार्यक्रम का प्रारंभ रेव० मनोज चरण की प्रार्थना द्वारा हुआ। प्रबंधन के सदस्य द्बारा मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता प्रदान किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती एस्तर मोहंती, कार्यवाहक उप-प्रधानाचार्या श्रीमती प्रोमिला जोशुआ, सहसंयोजिका श्रीमती एलीना घोष एवं मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्या ने अपने स्वागत भाषण द्वारा मुख्य अतिथियों का अभिनंदन किया। प्रदर्शनी के उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथियों ने अपने उत्साहवर्धक भाषण द्वारा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कला के प्रति रुझान जगाया।
इस इस कला प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षक बिंदु रहे; Wall hangings, अनाज एवं गरम मसालों से बच्चों ने कलाकारी किए, रंगों का समायोजन वस्त्रों के ऊपर भी देखने को मिला। बच्चों का अथक प्रयास एवं सृजनात्मकता इस प्रदर्शनी में देखने को मिला। विद्यालय के स्टाफ, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर इस प्रदर्शनी का लुफ्त उठाया। यह प्रदर्शनी विद्यालय की सचिव श्री सुजीत चंद्र दास, प्रधानाचार्या, उप-प्रधानाचार्या, कला विभाग की शिक्षिकाएं श्रीमती जे० वनीता, श्रीमती शीरीन चरण एवं श्रीमती पोलिन चेल्लम की अध्यक्षता में पूर्णतया सफल रहा। इसकी सफलता का सारा श्रेय विशेष कर विद्यार्थियों को जाता है।