प्रभात महाराज |
Jamshedpur : बुधवार 28 दिसम्बर, 2022
झारखंड जमशेदपुर के रहने वाले प्रभात महाराज ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीकॉर्न बीएफ 7 के बारे में बहुत ही बड़ी बात कही है। उनका मानना है कि यह सिर्फ एक छलावा है। जिसे पूरे विश्व को डब्ल्यूएचओ और देश की सरकारों ने दिया है। इस संबंध में उन्होंने कहा है कि ओमीकॉर्न बीएफ 7 खतरनाक वायरस है जिसने चाइना समेत कई देशों में कोहराम मचा रखा है। ऐसे में इनका कहना है कि अगर यह इतना ही खतरनाक है तो इन्हें 1 महीने तक इससे ग्रस्त रोगी के साथ रखा जाए, वह भी बिना किसी प्रोटोकोल के।
उनका यह भी कहना है कि यदि वास्तव में यह खतरनाक हुआ तो 1 महीने में ही उनकी जान चली जाएगी और यदि ऐसा नहीं हुआ और यह ठीक-ठाक 1 महीने के बाद उस कमरे से निकलते हैं जहां उन्हें कोरोनावायरस मरीज के साथ रखा गया था तो कई सवालों के साथ वे एक नई बहस शुरू करेंगे – फर्जी बीमारी पर, फर्जी लॉकडाउन पर, फर्जी वैक्सीन पर और लॉकडाउन से जिनको भी नुकसान हुआ है उसकी भी।
उनका यह भी कहना है कि उनकी यह वीडियो मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री तक को पहुंचे और इसके लिए उन्हें वे चुनौती देते हैं ।
अंत में उन्होंने कहा कि मैं सरकार को चुनौती देता हूं ओमीकॉर्न बीएफ 7 के सबसे घातक मरीज के साथ मुझे एक महीने तक रखा जाए। बिना किसी कोरोना गाइडलाइन के। वह भी नेचुरल तरीके से, उसके साथ में रहेंगे। भोजन की व्यवस्था वे खुद करेंगे, जिसकी पूरी मॉनिटरिंग भी की जाएगी।