जमशेदपुर | झारखण्ड
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में किसी भी व्रतधारी और श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इस उद्देश्य से किताडीह पंचायत अंतर्गत दुर्गा पूजा मैदान पवन स्टोर के पास आज सुबह पश्चिमी कितादी पंचायत वार्ड सदस्य सा पंचायत अध्यक्ष श्री लखन सिंह के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच निःशुल्क प्रसाद से भरे सुप का वितरण किया गया, इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी राधा कुमारी उर्फ गुड़िया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को छठ पर्व मनाने में किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाता है इसी क्रम में श्रद्धालुओं के बीच फल से भरा सूप का वितरण किया गया ताकि ऐसे श्रद्धालु जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं छठ पर्व मनाने में उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो, जानकारी देते हुए अध्यक्ष लखन सिंह ने बताया कि हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर ऐसे जरूरतमंद श्रद्धालुओं को सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। इस कार्यक्रम में समाजसेवी राधा कुमारी उर्फ गुरिया, पुरुषोत्तम अग्रवाल बबलू गोप, रवि सिंह, विजय राम ठाकुर, आदि सदस्य उपस्थित थे।