जमशेदपुर | झारखण्ड
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रांतर्गत बड़े नालियों की सफाई नगर प्रबंधक क्रिस्टिना कच्छप एवं स्वच्छता निरीक्षक पी कुजूर के निगरानी में बिरसनगर जोन संख्या 3, बिरसानगर जोन संख्या 4 , बिरसानगर जोन संख्या 8, बारीडीह शक्ति नगर, नामदा बस्ती नानक नगर, गुरुद्वारा साकची के पीछे की नालियों का सफाई कार्य करवाया गया।
मानसून से पूर्व भी सभी बड़े नालियों की सफाई करवाई गई थी परंतु स्थानीय नागरिकों के द्वारा कचरा खुले नालियों में डालने के कारण पुनः जाम हो गया था। जिसके कारण भारी बारिश से जल जमाव की शिकायत प्राप्त हुई।
जिसपर संज्ञान लेते हुए विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने स्वच्छता नोडल पदाधिकारी को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही बारीडीह स्थित बड़े नालों के विशेष सफाई का निरीक्षण एवं सफाई कार्य टाटा स्टील यूआईएसएल के चीफ़ मनोज सिंह शेखावत एवं उनके स्वास्थ्य शाखा द्वारा किया गया।