Jamshedpur : जनता सेवा समिति पिछले वर्ष के लॉक डाउन से लेकर लगातार लोगों से मिलते हुए वर्तमान समय में भी सक्रिय होकर बेहतर कार्य कर रही है। भले ही यह सेवा भावना बहुत विशाल नहीं है, लेकिन छोटा-सा प्रयास कब किसी के लिए बड़ा बन जाये यह किसी भूखे से जानना उचित होगा। या किसी बेटी की शादी में उसके पिता से जानना उचित होगा जिसे कुछ सहायता मिल गई हो। या फिर किसी का अंतिम संस्कार अधूरा होने से बच जाए।
जी हाँ, हम बात कर रहें हैं जनता सेवा समिति की। जिसने निःस्वार्थ भावना से लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। शहर ही नहीं, इसके बाहर भी जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहने वाले संरक्षक मनोज मांझी का दिल ही ऐसा है। वहीं महानगर अध्यक्ष रविमार्डी और उपाध्यक्ष चंदन सिंह की सहभागिता उनके लिए वरदान से कम नहीं हैं।
प्रत्येक दिन की भांति आज दिनांक 22 जून, 2021 को जनता सेवा समिति के संरक्षक मनोज मांझी जी एवं उनकी टीम के द्वारा बिरसा नगर मोची बस्ती में सुखी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। उस समय बारिश भी होने लगी, लेकिन भीगते हुए पूरी टीम ने घर-घर घूम कर लोगों का हालचाल जाना। कोरोना महामारी में जहां कई लोगों का आर्थिक तंगी से हाल खराब है, वहीं दूसरी तरफ बारिश के कारण बिना छत वाले घर के लोगों को भी परेशानी हो रही है। मनोज मांझी जी ने बस्ती वासियों से समस्याओं को जानकर जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया। हमें ऐसे समाज सेवी की जरूरत हमेशा रहेगी।
पढ़ें खास खबर–
कौन-सा धर्म सबसे श्रेष्ठ है?
ऐसी टेक्नोलॉजी जिसपर विश्वास न हो। बात करते रहिए और फोन हो जाएगा फूल चार्ज।
खुशखबरी, सैमसंग की डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट प्लांट लगेगी अब भारत में, मिलेंगी सैकड़ों नौकरियां। आइये सैमसंग के कुछ राज जानते हैं।
योग विश्व के कोने- कोने तक पहुंच जाए – प्रधानमंत्री श्री मोदी, वहीं जस्टिस मार्कण्डेेय काटजू ने योग दिवस को बताया नौटंकी
कोविड-19 पर अब तक की ताज़ा जानकारी