Jamshedpur : सोमवार 26 जुलाई, 2021
आज 26 जुलाई, कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए भालूबासा के जोड़ा मंदिर में एक शाम शहीदों के नाम का कार्यक्रम रखा गया।
यह कार्यक्रम जनता सेवा समिति के संरक्षक श्री मनोज मांझी के तत्वावधान में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री रवि मार्डी और सह अतिथि समाजसेवी चंदन सिंह जी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संरक्षक मनोज मांझी ने कहा कि – “कारगिल में शहीद हुए वीर सैनिकों का साहस और बलिदान यूँ ही जाया नहीं जाएगा। आने वाली पीढियां सदियों तक उनके पराक्रम को याद रखेगी।”
समाजसेवी चंदन सिंह ने कार्यक्रम का समापन करते हुए विजय दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि –
“वर्ष 1999 और पाकिस्तान का दोगलापन भारत का हर बच्चा इस इतिहास को नहीं भूल पायेगा। भारत की ज़मीन पर कब्ज़ा करने की नापाक कोशिश पाकिस्तान ने भुगती और मुंह की खाई। वीर भारतीय सेना के हमलों से पाकिस्तान के छक्के छूट गए और भारतीय कब्जे वाले क्षेत्र को छोड़कर भागना पड़ा। जिसमें भारत की ओर से 540 से अधिक भारतीय वीर योद्धा शहीद हुए और गए और 1350 के आसपास घायल हुए। उन अमर बलिदानियों को सहस्त्र प्रणाम है। पाकिस्तान के लगभग 2700 सैनिक मारे गए। कुछ तो जंग छोड़कर ही भाग निकले। यह अदम्य साहस है हमारे जवानों में।”
उपस्थित सभी सदस्यों ने अमर शहीदों की याद में जोरदार नारे लगाते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से यशवंत सिंह, दीपक कुमार, दीपक राय, विशाल सिंह, सागर सिंह, आसिफ खान, प्रीति गिल और जनता सेवा समिति के अन्य सभी सदस्य उपस्थित हुए।
पढ़ें खास खबर–
सतर्क रहें! जमशेदपुर में भी हो रही है वैक्सीन की धांधली। बिना वैक्सीन के ही सुई चुभाई जा रही है। कहीं आपके साथ तो नहीं हुआ ऐसा।
भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि। क्या आप जानते हैं यह कारगिल दिवस या विजय दिवस क्यों मनाते हैं?
उत्तर प्रदेश में कुल 36 मेडिकल कॉलेज और 2 एम्स हॉस्पिटल बने – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।