आज दिनांक 12 फरवरी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनता सेवा समिति ने ट्यूब कंपनी गेट हरिजन बस्ती मे कराया वर्षों पड़े कचरे को साफ। बता दें कि ट्यूब कंपनी गेट के पास रहने वाले हरिजन बस्ती के लोगों को गन्दगी की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यहां रहने वाले रोहन ने बताया की सालों से इस बस्ती में सफाई नहीं हुई है। वहीँ रहने वाले एक बुजुर्ग ने बताया की यहाँ पिछले 14 वर्षों से कोई सफाई कर्मचारी नहीं आया है और यहां कचड़ा पड़ा हुआ रहता है। इनको देखने वाला कोई नहीं है।
बस्ती वासियों के द्वारा बार-बार शिकायतें मिलने के बाद जनता सेवा समिति के संरक्षक मनोज मांझी ने कार्यवाही करते हुए अपने दल बल के साथ ट्यूब कंपनी गेट हरिजन बस्ती पहुंचे एवं वहां से कचरे को हटवाया, पास के नाले की भी सफाई करवाई जिससे गन्दगी और बीमारी न फैले।
इस नेक कार्य के लिए बस्ती वासियों ने मनोज मांझी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे समाजसेवी हमारे समाज में कम हैं, जो सिर्फ समाज के हित के लिए कार्य करते हैं।