सरायकेला । झारखंड
आज AIDSO सरायकेला लोकल कमिटी की ओर से 30 जून हुल दिवस का कार्यक्रम सरायकेला स्थित वीर शहीद सिद्धू कान्हु पार्क में मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ मर्यादा पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित AIDSO सरायकेला जिला अध्यक्ष विशेश्वर महतो ने कहा कि आज से लगभग 168 साल पहले जब इस देश के लोगों में ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध कुछ कहने की भी हिम्मत नहीं होती थी उस वक्त बंदूक तोप और प्रशिक्षित सेना से लैस शक्तिशाली विदेशी हुकूमत के खिलाफ सिद्धू कान्हु के नेतृत्व में अशिक्षित ,अनुभवहीन लोगों का केवल आदिम हथियारों के सहारे इतना बड़ा संग्राम को अंजाम दिया गया, हजारों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी।
आज हमें ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी से तो आजादी मिल गई है पर सिद्धू कानू ने जिस शोषण, जुल्म, अत्याचार के खिलाफ इस महान संग्राम को संचालित किया था, वह आज भी जारी है। जल, जंगल, जमीन की लूट बेरोकटोक चल रही है । शिक्षा व रोजगार की स्थिति काफी दयनीय हैं। शिक्षा का निजीकरण व व्यापारीकरण जोरों से किया जा रहा है, जिससे शिक्षा दिन प्रतिदिन महंगी होते जा रही है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो जाने के कारण हजारों छात्र-छात्राएं स्कूली शिक्षा व उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।
इस स्थिति में हुल को याद करना, उससे सीख और प्रेरणा लेना और आने वाले दिनों में संघर्ष को संचालित करना आज वक्त की पुकार है।
कार्यक्रम में सरायकेला लोकल कमिटी सचिव रविन्द्र महतो, अध्यक्ष रामेश्वर महतो, प्रभात महतो, विवेक महतो, समीर महतो, दशरथ , पार्वती सरदार, तनु , प्रिया, विष्णु, आदि उपस्थित थे।