जमशेदपुर | झारखण्ड
आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन(AIDSO)जमशेदपुर नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विगत 8 अप्रैल 2022 को विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के विरोध के बावजूद 5वां दीक्षांत समारोह को 22 स्थानों पर आयोजित किया।जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा कहा गया था कि गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राओं को छोड़कर सभी छात्र छात्राओं का पैसा वापस कर दिया जाएगा। लेकिन आज 11 महीने बीत गए है, और अभी तक पैसे की वापसी नहीं हुई है।
विश्वविद्यालय द्वारा लिखित आदेश भी अब झूठा साबित हो रहा है, विश्वविद्यालय छात्रों को बहलाने के लिए अलग-अलग बातें कर रही है, विद्यार्थी काफी निराश हैं। विभिन्न छात्र प्रतिनिधियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है लेकिन विश्वविद्यालय के कान में जूं नहीं रेंग रही है। विश्वविद्यालय छठे दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुट गया है। अगर छात्रों की राशि को जल्द से जल्द वापस नहीं किया गया तो कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 6ठे दीक्षांत समारोह का एआईडीएसओ विरोध करेगा।