जमशेदपुर | झारखण्ड
टाटा मोटर्स कंपनी में चेचिस टेस्टिंग के दौरान हादसे में मौत हो गये टाटा मोटर्स कर्मी अरूप कुमार के खड़ांगाझार स्थित आवास पर विधायक सरयू राय पहुँचे और उनके परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट किया। श्री राय ने कहा कि कंपनी में हो रहे इस प्रकार की दुर्घटना दुखद है। यह कंपनी में सुरक्षा मानकों में लापरवाही का नतीजा है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि भीविष्य में ऐसी घटनाएं न घटे। उन्होंने कहा इसके लिए वे सरकार से बात करेंगे और उच्चस्तरीय जाँच करवाने की माँग करेंगे।
इसके पश्चात श्री राय ने भाजपा के कद्दावार नेता श्री जय नारायण सिंह के निधन की सूचना पर उनके अवास जाकर शोक संतप्त परिवार से मिला और अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। श्री राय ने कहा कि श्री जय नारायण सिंह भाजपा के कद्दावर, सिद्धांतनिष्ठ और स्वाभिमानी नेता थे। उन्होंने उनकी पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने की कामना किया। ज्ञात हो कि जय नारायण सिंह ने टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांस ली।