चाईबासा (जय कुमार): जगन्नाथपुर निवासी मोहन कुजूर को डायलिसिस के दौरान रक्त की आवश्यकता होने पर चक्रधरपुर में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित खलखो ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए अपना रक्तदान किया। उरांव समाज रक्तदान समूह चाईबासा के माध्यम से उन्हें यह जानकारी मिली कि मोहन कुजूर को एक यूनिट रक्त की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही अमित खलखो ने अपनी व्यस्तता के बावजूद समय निकालकर रक्तदान किया।
यह भी पढ़ें : पूर्वी विधानसभा की जनता ने दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों से तंग आकर निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु पर जताया भरोसा
उनके इस कार्य से न केवल मोहन कुजूर के परिवार वालों को राहत मिली, बल्कि समाज के बीच भी एक सकारात्मक संदेश गया। इस अवसर पर अमित खलखो ने कहा कि वह भविष्य में बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान से जात-पात का भेदभाव मिट जाता है, क्योंकि हर इंसान का रक्त एक समान है।
इस मौके पर ब्लड मेन के नाम से प्रसिद्ध लालू कुजूर, उरांव समाज रक्तदान समूह के मुख्य संचालक विष्णु मिंज, मनोज और सृष्टि चाईबासा के अध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे। अमित खलखो के इस मानवीय कार्य की सभी ने सराहना की।