Jamshedpur : रविवार 15 जनवरी, 2023
कोलाहन डीआईजी अशोक लिंडा के आदेश पर वरीय पुलिस अधिक्षक प्रभात कुमार ने घाटसिला थाना प्रभारी संभू प्रसाद गुप्ता को गांव वाले का 2.70 लाख रुपए गबन करने के मामले में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया।
उनकी जगह बिमल किंडो को तत्काल घाटशिला थाना प्रभारी बनाया गया है , वो रविवार से अपना पदभार संभालेंगे ।
मामला विस्तार से
गांव वालो का कहना है कि थाना प्रभारी संभू प्रसाद गुप्ता के कार्यकाल के दौरान 3 जनवरी 2023 को पुलिस टीम बनकटी गांव में मनोरंजन महाकुड के घर छापेमारी करने के ये बोल कर घुसी थी की वो गांजा बेचता है , लेकिन जब पूरी छान बीन के बाद भी कुछ नहीं मिला तो उनके घर पर रखे हुए 2.70 लाख पुलिस ये बोलते हुए लेकर चली गई थी की ये तूमने गाज़ा बेच कर कमाया है , थाने आके जवाब देकर ले जाना ।
जब सुबह वो गांव के कुछ जाने माने लोगो के साथ थाना पहुंचा तो थानेदार के द्वारा कहा गया की ऐसे कोई पैसे लेकर नही आया है जांच के बाद उनको बताया जाएगा बाद में आना कहकर टाल दिया गया । उसके बाद जब भी वो थाने जाते थे उनको भागा दिया जाता था । तंग आकर वो और कुछ गांव वाले लोग 9 जनवरी 2023 को डीआईजी सर से अपनी फरयाद लेकर मिले ।
डीआईजी अजय लिंडा ने तुरंत करवाई करते हुए एसएसपी प्रभात कुमार को जांच के आदेश दिए , एसएसपी ने विधि व्यवस्था एएसपी को जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी । जांच में घाटशिला थाना प्रभारी संभू प्रसाद गुप्ता को दोषी पाया गया ।
दोषी पाए जाने पर डीआईजी के आदेश पर एसएसपी ने तुरंत घाटशिला थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया और बिमल किंडो को तत्काल प्रभाव से घाटशिला थाना का प्रभारी नियुक्त किया।
गौरतलब है की कुछ महीने पहले ही मांगो थाना के प्रभारी राजीव रंजन कुमार को एंटी कर्यूशन ब्यूरो ने घुस लेते रंगेहाथों पड़का था। आए दिन इस तरह का वाक्या आम जनता में प्रशासन के खिलाफ गलत भावना प्रकट कर रही है जो बिल्कुल भी सही नही है।
एसएसपी प्रभात कुमार ने सूबे के सभी थानेदार को सख्त हिदायत दी है की वो अपने मर्यादे में रहे , इस तरह की कोई भी घटना बर्दास्त नही किया जाएगा , दोषी पाए जाने उनको तुरंत सस्पेंड किया जाएगा या फिर तत्काल निलंबित भी किया जा सकता है ।
इसलिए वो अपने मर्यादा का पालन करते हुए अपनी ड्यूटी का मान रखते हुए निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरे ईमानदारी से करे ।