Jamshedpur : शनिवार 12 मार्च, 2022
पलाश के फूलों से निर्मित पूरी तरह से हर्बल प्राकृतिक होली के रंग / प्राकृतिक गुलाल का निर्माण हजारीबाग की ग्रामीण महिलाएं कर रही हैं। जिसके प्रयोग करने से शरीर पर किसी भी तरह का दुष्प्रभाव होने की संभावना कम होगी।
ग्रामीण सेवा केंद्र दारू की महिलाओं द्वारा उत्पादित प्राकृतिक गुलाल की लॉंचिग उपायुक्त हजारीबाग श्रीमती नैंसी सहाय (Nancy Sahay, IAS) के द्वारा किया गया। पूरी तरह से प्राकृतिक यह गुलाल, पलाश ब्राण्ड के जरिए बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।
आईए इस होली पलाश गुलाल की खरीददारी कर ग्रामीण महिलाओं का हौसला बढ़ाएं।