जमशेदपुर | झारखण्ड
अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल और प्रज्ञा महिला मंडल के युवाओं ने स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम संपन्न कराए। सर्वप्रथम प्रातः 9:00 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से आए देवकन्या सुश्री निकिता रावत, प्रियंका थापा एवं गजेन्द्री विश्वकर्मा ने हरिजन उच्च विद्यालय भालूवासा में व्याख्यान और योगासन से किया, 10:30 बजे सी पी समिति मध्य विद्यालय केवल बस्ती, 12:00 बजे नेताजी सुभाष आवासीय विद्यालय गोलमुरी 2:30 बजे से टिनप्लेट यूनियन महिला महाविद्यालय, 4:00 बजे साहित्य विस्तार केंद्र बारीडीह, 5:00 बजे गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में चल रहे कंप्यूटर क्लास के बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मनाया।
कार्यक्रम का समापन भालू बासा के श्रीमती सत्यवती पांडे जी के निवास पर दीप महायज्ञ से संपन्न हुआ। आज के इस पावन अवसर पर प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार झारखण्ड़ के समन्वयक श्री संतोष कुमार राय ने सभी युवाओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दिये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रूबी शर्मा, रंजीता राय, जे के सचान, एम. के शर्मा, उदय प्रताप लाल, गुरुदेव महतो, के पी मालाकार के साथ-साथ नवयुग दल के युवा भाई – बहनों का सराहनीय योगदान रहा।