खैरथल-तिजारा, राजस्थानः 12 जून, 2024 जिला कलक्टर, पदेन जिला परियोजना समन्वयक, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना, जिला खैरथल-तिजारा डॉ. आरतीका शुक्ला की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद खैरथल आयुक्त श्याम बिहारी गोयल, नगर परिषद भिवाड़ी आयुक्त रामकिशोर मेहता, नगर परिषद आयुक्त तिजारा, नगर परिषद आयुक्त भिवाड़ी तथा चारों नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों को उनसे संबंधित योजनाओं में मिलेगा लाभ, जिला कलक्टर ने किया शुभारम्भ।
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी निकायों को स्वच्छता सर्वेक्षण पर कार्य करने तथा सर्वेक्षण में अपनी स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने विजुअल स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण विजन को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगर निकायों को अपने क्षेत्र में दो-दो वेस्ट पार्क बनाने के साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकायों द्वारा किए जा रहे जोहड़ कार्यों की समीक्षा की तथा आगामी बरसात से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी नगर निकायों को जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पूरे जिले में चिन्हित स्थानों पर राजस्थानी संस्कृति एवं वन थीम पर आधारित पेंटिंग एवं चित्रकारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक स्थानों, पार्कों, श्मशान घाटों आदि की पेंटिंग के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मिल रही किश्तों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर संबंधित लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।