जमशेदपुर | झारखण्ड
एक्शन एड एसोसिएशन, पुर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में महिला कल्याण समिति,सुंदरनगर,जमशेदपुर के सभागार में खेतिहर मजदूर एवं असंगठित मजदूरों के कल्याण एवम सामाजिक मुद्दे को लेकर जिला स्तर पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में पोटका एवं गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड के चयनित 25 गांवो के संगठन के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान असंगठित मजदूरों को होने वाली कानूनी अड़चन एवं राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम के बारे में चर्चा हुई साथ ही स्कीमों का लाभ असंगठित मजदूरों को किस प्रकार मिल पाए इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इससे पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा अंग वस्त्र देकर सभी को मंच पर सम्मानित किया गया और संस्था के कार्यक्रमों से उन्हें अवगत कराया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों मे मुख्य रूप से महिला कल्याण समिति के सचिव श्रीमती अंजलि बोस, उपभोक्ता निवारण आयोग चाईबासा के मेंबर सह वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार, डालसा एवम सिविल कोर्ट जमशेदपुर के वरीय अधिवक्ता शमशाद खान, पत्रकार नागेन्द्र कुमार, एक्शन एड एसोसिएशन से रीजनल मैनेजर सौरव कुमार, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर वीरेन नायक, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर अनिरुद्ध सरकार, अरुण, तपन, ललित, कलीम, डोबो चाकिया के अलावे विभिन्न गावों से आने वाले सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं शामिल थे।