जमशेदपुर | झारखण्ड
सरकारी शराब दुकान के आसपास या सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम शराब पीने वालों की अब खैर नहीं। ऐसा अक्सर देखा जाता है की लोग शराब का सेवन सार्वजनिक स्थलों पर खासकर शराब दुकान के बाहर या उसके आसपास ही करने लगते हैं। यह बिलकुल भी मान्य नहीं है। इसके लिए जिला प्रशासन अब कठोर कदम ले चुकी हैं। ऐसा करने वालों को अब सावधान हो जाना चाहिए।
खुलेआम शराब पीने वालों की खैर नहीं, प्रशासन हुई टाइट, होगी गाड़ी जब्त।
जिला एसएसपी के निर्देशानुसार सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में खुलेआम शराब ख़ासकर सरकारी शराब दुकान के आसपास ही खुले व बंद गाड़ियों में बैठकर शराब का सेवन व अवैध रूप से अड्डेबाज़ी कर रहे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर विधिसम्मत कारवाई के क्रम में आज भूइयाडीह सरकारी शराब दुकान के सामने उपरोक्त कार में बैठकर अवैध तरीक़े से सेवन कर रहे कुछ युवकों के चाभी लेकर स्टेयरिंग लॉक कर भाग जाने के बाद उक्त कार को कंट्रोल के माध्यम से क्रेन मँगवाकर सुरक्षार्थ थाना लाया गया है, अग्रिम व विधिक कारवाई की जा रही है।
जिला प्रशासन के सौजन्य से यह जानकारी जनहित में जारी की जाती है। साथ ही आप सभी पाठकों से अनुरोध है कृपया ऐसी गलती ना करें।