वर्ष 2019 में सैमसंग ने अपनी सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज को लॉन्च किया था। जिसमें सैमसंग गैलेक्सी नोट 10, नोट10 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाईट को पेश किया गया था। अभी सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाईट फोन की कीमत में चार हजार रुपये की कटौती की है। कंपनी ने आधिकारिक ऑनलाइन फोरम पर कम कीमतों के साथ फोन को लिस्ट किया हुआ है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाईट के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 34,999 रुपए में सेल के लिए रखा गया है जिसकी कीमत पहले 38,999 रुपए थी। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल फोन की कीमत 36,999 रुपए रखा गया है जो पहले 40,999 रुपए में सेल किया जा रहा था। फोन ईएमआई में भी उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन औरा ब्लैक, औरा ग्लो, और औरा रेड कलर ऑप्शन में आता है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाईट में कंपनी की ओर से 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी + सुपर एमोलेड डिसप्ले है, जिसमें इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
बैक पैनल पर स्क्वायर शेप का रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/2.2 अचर्पर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/1.7 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। वहीं फ्रंट पैनल पर मौजूद पंच-होल में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाईट में एंडरॉयड के सबसे एडवांस ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है। इसमें सैमसंग के द्वारा बनी एक्सनॉस 9810 चिपसेट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस डिवाईस में सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह डिवाईस एडवांस S-Pen के साथ लॉन्च हुआ है।