New Delhi : रविवार 1 अगस्त, 2021
हाईलाइट्स :
भारत में अबतक कुल कोविड-19 का टीकाकरण 47 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। वहीं पिछले 24 घंटों में लगभग 60 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके की खुराक दी गई।
कोविड-19 से ग्रसित नए मरीजों की लिस्ट में पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे देश से 41,831 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 97.36% पर पहुंच गई है।
अभी फिलहाल भारत में कुल सक्रिय मामलें 4,10,952 हैं। अच्छी बात यह है कि लगातार 55 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर (2.34 प्रतिशत) 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है।
विस्तार :
आज सुबह 8 बजे तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को मिले रिपोर्ट्स के अनुसार देश में कुल 55,71,565 सत्र हुए हैं। जिनके माध्यम से टीकों की कुल 47,02,98,596 डोज लगाई गई हैं। वहीं केवल पिछले 24 घंटों के दौरान 60,15,842 टीकों की डोज दी गई हैं। यह एक अच्छी बात है कि भारत 47 करोड़ के अहम स्तर को पार करते हुए कोविड-19 टीकाकरण के मामले में अभी भी विश्व में नंबर वन बना हुआ है।
कुल खुराक – 47,02,98,596
कोरोना के नए मामले
इतनी कड़ाई और भारतीय राज्यों में लॉक डाउन लगाने के बावजूद पिछले 24 घंटों के दौरान 41,831 दैनिक नए मामले सामने आए। बता दें कि लगातार पिछले 35 दिनों से दैनिक नए मामलों की सँख्या में कमी आ रही है।
कोरोना के सक्रिय मामले
वहीँ सक्रिय मामलों की बात करें तो अब भी देश में 4,10,952 मामले बने हुए हैं। यह देश के कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी का 1.30% है।
कोरोना जांच
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कुल 17,89,472 जांच कराए गए। वहीं भारत में आरम्भिक जांच से लेकर अब तक कुल 46.82 करोड़ (46,82,16,510) परीक्षण किये जा चुके हैं।
पॉजीटिव प्रतिशत
सोर्स : PIB इंडिया
पढ़ें खास खबर–
अनमोल हीरा – शिक्षाविद श्री केशव मिश्रा।
झारखंड में नए रक्त केंद्र खोलने हेतु आमंत्रण। अंतिम तिथि है 10 अगस्त, जाने कैसे कर सकते हैं अप्लाई।
झारखंड सरकार ने बदल डाली पूरी स्किम, जाने क्या बदला है खास इस अनलॉक में।