जमशेदपुर | झारखण्ड
कोल्हन विश्वविद्यालय ने दो दिवसीय इंटर कॉलेज आर्चरी कंपटीशन आयोजित किया जिसमें विभिन्न श्रेणियों में तीरंदाजी की प्रतियोगिताएं दोगुनी, झारखंड ग्राउण्ड में आयोजित हुई जिसमें करीम सिटी कॉलेज की स्वाति कुमारी तथा प्रकाश डे ने भाग लिया और अपनी दक्षता का सुंदर प्रदर्शन किया। स्वाति कुमारी ने 70 मी रिकर्व श्रेणी में भाग लिया और दो स्वर्ण तथा एक कास्य पदक प्राप्त किया। प्रकाश डे ने 70 मी कंपाउंड कैटिगरी प्रतियोगिता में भाग लिया और तीन कांस्य पदक प्राप्त किए। यह दोनों खिलाड़ी कोल्हन विश्वविद्यालय की आर्चरी टीम के लिए चयनित हैं जो इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में कोल्हन विश्वविद्यालय की तरफ से खेलेंगे।
इस दो दिवसीय आर्चरी कंपटीशन में अपने कॉलेज की भागीदारी और दोनों खिलाड़ियों की कामयाबी पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने बधाई दी और अपने चेंबर में बुलाकर दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में विजयी होने से अधिक महत्वपूर्ण अपनी भागीदारी दर्ज करना होता है। आज हमारे इन दोनों खिलाड़ियों ने न सिर्फ भाग लिया बल्कि कॉलेज के लिए पदक प्राप्त करके हमारा सर बुलंद किया है। साथ ही उन्होंने मनोविज्ञान के प्राध्यापक डॉ उधम सिंह को भी धन्यवाद दिया कि उन्हीं के निर्देशन में दोनों खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्राचार्य के साथ डॉ एस सी गुप्ता, डॉ बसूधरा राय, प्रो साकेत कुमार एवं डॉ संध्या सिंहा भी मौजूद थे और अपनी तरफ से दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी।