Jamshedpur : आज दिनांक 10 जुलाई, 2021 को राही ट्रस्ट के 150 वे कार्यक्रम के रूप में खालसा क्लब, गोलमुरी में स्वास्थ्य विभाग को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया गया।
यह कार्यक्रम करोना योद्धा के रूप में मनाया गया। इस महामारी में स्वास्थ्य विभाग के सदस्य और डॉक्टरों के द्वारा किए गए सेवा के लिए इन्हें सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में 4 डॉक्टर और ग्यारह स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही गुरुद्वारा स्कूल में पढ़ रही नवम वर्ग की छात्रा स्नेहा कौर जिसकी पढ़ाई आर्थिक स्थिति कमजोर और पिता के नहीं रहने के कारण छूट गई है की पढ़ाई का खर्च राही ट्रस्ट के द्वारा उठाया जाएगा।
सम्मान क्रम में डॉक्टर सुधीर कुमार झा, डॉ इंदु चौहान, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ प्रेम कुमार और स्वास्थ्य विभाग से मनीष कुमार सिंह, राजेश कुमार, अमित कुमार झा, चिन्मयी रानी क्वीला, हेमलता मुंडा, अरुण कुमार, विमल कुमार दास, उदय कुमार, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार महतो, को सम्मानित किया गया।
गुरुद्वारा खालसा कमेटी से अध्यक्ष दर्शन सिंह, चेयरमैन परविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, कश्मीर सिंह, मलकीत सिंह, संतोष सिंह, कुलदीप सिंह सहयोग मिला।
बता दें कि इस कार्यक्रम में समाजसेवी विकास सिंह अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही कार्यक्रम में
राही ट्रस्ट के अध्यक्ष-अशोक निषाद, चेयरमैन- विकास साहनी, सचिव-रितु शर्मा, संगीता कुमारी, मनोज सकुजा, सीमा अधिकारी, दीपा झा, राजकुमार भारती, ट्विंकल जीत कौर शामिल रहे।
पढ़ें खास खबर–
सावधान! आपका कार पार्किंग में सुरक्षित नहीं है।
झारखंडवासी झारखंड की वास्तविक महत्ता को समझते हुए स्वयं झारखंड में रोजगार का सृजन करें।
Xiaomi लाया है दुनियाँ का सबसे बेहतरीन टैबलेट। जो मचा देंगे धमाल, एक ही नजर में हो जाएंगे आप इन टैब्स के कायल।