आदित्यपुर : आज दिनांक 16 अप्रैल, 2021 को आदित्यपुर नगर निगम में उपायुक्त सरायकेला खरसावां की अध्यक्षता में कोविद -19 के प्रकोप को को कम करने हेतु विशेष बैठक की गई।
बता दें कि इस क्षेत्र लगातार कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय है, ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही महंगी पड़ सकती है।
उपायुक्त सरायकेला खरसावां की अध्यक्षता में आयोजित आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण एवं कोविड की रैपिड एंटिजन जांच अधिक से अधिक संख्या में की जाए ताकि लोगों के जीवन बचाने की दिशा में हर संभव प्रयास किया जा सके। इसी उद्देश्य से दिनांक 18 एवं 19 अप्रैल को कुल 23 केंद्रों पर जांच सह टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। आवश्यकता अनुसार इस अभियान को और विस्तारित किया जा सकता है।
आदित्यपुर नगर निगम के निवासियों को इस अर्थ में भी विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है कि झारखंड के दो सबसे अधिक कोरोना प्रभावित जिले रांची और जमशेदपुर के बीच में होने के कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का इस निगम क्षेत्र से आना जाना होता है जो यहां के लोगों को प्रभावित करता है। ताजा आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोनावायरस के पहचान किये गये कुल संख्या के 80% मामले आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र से संबंधित हैं जो निगम क्षेत्र के नागरिकों के लिए अच्छी खबर नहीं है, ऐसे में जितने अधिक जांच और टीकाकरण किए जाएंगे उतने अधिक हम सुरक्षात्मक तरीके से अपने परिवार को इस महामारी से बचा पाने में सफल हो पायेंगे।
इस अभियान में अपने नजदीकी जांच सह टीकाकरण शिविर में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति अपने मोबाइल फोन और आधार कार्ड के साथ टीकाकरण का लाभ प्राप्त करें तथा अपने परिवार एवं आसपास के सभी उम्र के व्यक्तियों को जांच के लिए ले जाएं ताकि समय रहते इलाज और बचाव कार्य किया जा सके।
सबको पता है कि बढ़ती हुई मरीजों की संख्या के अनुपात में अस्पताल और बेड की संख्या काफी कम है, जिसके कारण सीरियस मरीज को मदद पहुंचाने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। हम सभी को एक कदम आगे बढ़कर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे आना होगा। शारीरिक दूरी के साथ मास्क और ग्लब्स को अपना हथियार बनाते हुए आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलें। घर पर रहें सुरक्षित रहें।
आज के इस बैठक में आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हुए।