कृषि कानून के विरोध में ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन ने आज दिनांक 18 जनवरी 2021 दिन सोमवार को महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय झारखंड सरकार को द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया एवं अंचलाधिकारी गम्हरिया कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।
मौसमी मित्रा, सचिव, ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन ने बताया कि पूरे देश भर में किसान आंदोलन के समर्थन में आज किसान महिला दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही तरीके से तीन कृषि कानून पारित करने से केंद्र का जनविरोधी चेहरा उजागर हुआ है, जिसके खिलाफ लाखों किसान, छात्र नौजवान, महिला, बच्चे दिल्ली के सड़कों पर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भीषण ठंड में भाजपा सरकार के उत्पीड़न व दमन को झेल रहे हैं। एकमात्र मांग है कि कॉर्पोरेट घरानों के लिए नहीं बल्कि किसानों के हित में तीनों कृषि काला कानून अभिलंब रद्द करें।
साथ ही असहाय बृद्धा,विधवा एवं दिव्यांग लोगों की आजीविका हेतु सरकार द्वारा मासिक पेंशन योजना की सुविधा प्रदान की जाती है, जो कि इस करोना काल में अत्यंत जरूरी है लेकिन अभी तक योजना से काफी लोग वंचित हैं। यहां तक कि जिन जरूरतमंदों को कुछ माह तक राशि मिली, वह भी लंबे समय से बंद है। जिस कारण वह बेबस और लाचारी की जिंदगी जी रहे हैं।
इनकी स्थिति को देखते हुए लंबित पेंशन को अविलंब चालू करने की मांग को लेकर अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम में प्रतिनिधि मंडल के रूप में मौसमी मित्रा, विमला सिंह, रूपा सरकार, मंजुला सिंह, मुन्नी दास, सुष्मिता महतो, कुसमी मुखी और अन्य महिलाएं उपस्थित थी।