जमशेदपुर | झारखण्ड
करीम सिटी कॉलेज के सोसाइटी फॉर प्रमोशन आर्ट्स एंड कल्चर (स्पार्क) द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं साहित्यिक उत्सव – सतरंग के शुभारंभ समारोह का आयोजन आज 9 सितम्बर 2023 को किया गया। “सतरंग” साहित्य एवं कला प्रेमियों को वह मंच प्रदान करता है जहाँ वे विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा को पहचान कर उसे निखार सकते हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व वित्त अफ़सर डॉ प्रभात कुमार पाणी, स्पार्क के संयोजक डॉ एस.एम याहिया इब्राहिम तथा करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर के आशीर्वाद के साथ दीप प्रज्वल्लन द्वारा की गयी। मुख्य अतिथि प्रभात कुमार पाणी के साथ, डॉ याहिया इब्राहिम, डॉ अनवर शाहब, डॉ बसूधरा रॉय, डॉ मोज़्ज़ाम नज़री की उपस्थिति में सतरंग के मैस्कॉट का उद्घाटन किया गया एवं कॉलेज के सफाई कर्मचारियों द्वारा सतरंग की औपचारिक शुरुवात की गयी। इसके बाद सभी अतिथियों एवं विद्याथियो के लिए श्रेया घोष द्वारा स्वागत नृत्य किया गया।
प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ में सभी विद्याथियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद कविषेक कालिंदी द्वारा गीत प्रस्तुत किया। स्पार्क की मुख्य आयोजन सचिव अदिति सिंह ने सतरंग में होने वाले प्रतियोगिताओं की सभी को जानकारी दी। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों द्वारा गुजराती समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अथिति डॉ प्रभात कुमार पानी ने संस्कृति और कला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कला एवं संस्कृति किसी भी सभ्य समाज की धरोहर होती है। स्पार्क द्वारा आयोजित सतरंग में आयोजित प्रतियोगिताएं विद्याथियो के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कलाओँ के विकास में सहायक होती है। प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज़ ने मुख्य अथिति प्रभात कुमार पानी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सतरंग के शुभारंभ समारोह का संचालन स्वाति शर्मा ने किया। सतरंग के शुभारंभ समारोह के समापन के बाद अदाकारी – नाट्य कला प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी जिसमें निर्णायक के तौर पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित जीतराय हांसदा एवं सुमन पूर्ति उपस्थित रही।
इस नाट्य प्रतियोगिता को दो भागो में विभाजित किया गया – समूह नाट्य एवं एकल नाट्य। एकल नाट्य में झाँसी की रानी का किरदार निभाकर तानिया पारकर ने प्रथम स्थान एवं चंद्रशेखर आज़ाद का किरदार निभाते हुए प्रियांशु दास को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। समूह नाट्य में आरज़ू एवं दल को प्रथम और हर्ष एवं दल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
एकल नाट्य में झाँसी की रानी का किरदार निभाकर तानिया पारकर ने प्रथम स्थान एवं चंद्रशेखर आज़ाद का किरदार निभाते हुए प्रियांशु दास को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। समूह नाट्य में आरज़ू एवं दल को प्रथम और हर्ष एवं दल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अदाकरी का सफल संचालन सना वकील ने किया। अंत में सभी का धन्यवादज्ञापन स्पार्क की सांस्कृतिक सचिव स्नेहा शर्मा ने किया।