जमशेदपुर | झारखण्ड
करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के आइक्यूएसी (Internal Quality Assurance) के तत्वाधान में एक बहुत ही महत्वपूर्ण अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसके आमंत्रित वक्ता विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के अध्यक्ष तथा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सरोज कुमार थे।
कार्यक्रम कॉलेज ऑडिटोरियम में दोपहर 1:00 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें कॉलेज में चल रहे सभी स्नातकोत्तर विभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा शोध के नियमों और प्रक्रियाओं की भरपूर जानकारी हासिल की। डॉ सरोज कुमार ने अपनी बात शुरू करते हुए बताया कि संसार में मनुष्य ने बेतहाशा प्रगति की है। आज वह संपूर्ण संसार को अपनी हथेली में लेकर चल रहा है तथा अंतरिक्ष की यात्रा कर रहा है। यह सब कुछ शोध का नतीजा है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपने हाथों से अतिथि को पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और शब्दों से भी उनका स्वागत किया। गणित विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद मोइज अशरफ ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा धन्यवाद ज्ञापन आईक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर डॉ यहिया इब्राहीम ने किया। इस सभा में विद्यार्थियों के अलावा सभी विभागों के शिक्षक भी मौजूद थे।