जमशेदपुर | झारखण्ड
करीम सिटी कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय था- “मानव अधिकार”। प्रतियोगिता को डिजिटल पोस्टर तथा हस्तनिर्मित पोस्टर दो श्रेणियां में बांटा गया था। निर्णायक के रूप में श्री अपूर्व डे ने सहयोग किया तथा प्रथम और द्वितीय स्थान के लिए कलाकृतियों का चयन किया। विभागाध्यक्ष डॉ अनवर शहाब ने प्रतिभागियों के उत्साह तथा हर्ष को देखते हुए उनकी प्रशंसा की।
प्रभारी प्राचार्य डॉ बी एन त्रिपाठी ने भी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए उनकी कृतियों की सराहना की। डिजिटल श्रेणी में प्रथम इंग्लिश ऑनर्स (सेमेस्टर-4) की स्नेहा मंडल तथा द्वितीय पुरस्कार के लिए तहरीम फैसल (सेमेस्टर-4 फिजिक्स ऑनर्स) चुनी गयीं।
हस्त निर्मित श्रेणी में तहरीम फजल (सेमेस्टर 4 फिजिक्स हॉनर्स) को प्रथम तथा (सेमेस्टर-1 इंग्लिश ऑनर्स) की दिव्या चौधरी को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ तनवीर जमाल काजमी तथा डॉ अमान खान के अलावा कई छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिनमें स्नेहा शर्मा, अमीषा, अंकित, हर्ष, पलक, मुबीना, अनमोल तथा सूरज शाह के नाम प्रमुख हैं।