जमशेदपुर | झारखण्ड
केंद्र सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के आदेशनुसार कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 9 अक्टूबर 2023 को मेरी माटी, मेरा देश मेरी माटी, मेरा देश का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना में कोल्हान विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ दारा सिंह गुप्ता, करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रियाज़, करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज़, एवं एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में अमृत कलश की स्थापना की गयी। इस अमृत कलश में सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों ने अपने अपने अपने इलाको से मिटटी एवं चावल लाकर इस अमृत कलश में डाला। करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रियाज़ ने कहा की कि मिटटी जीवनदायनी है, अमृत है और इसी मिटटी से भरपूर यह कलश वास्तव में अमृत कलश है।
डॉ दारा गुप्ता ने कहा कि देश के अलग अलग कालेजों के एनएसएस इकाई द्वारा यह मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है एवं आज करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस इकाई ने भी इसमें अपनी सहभागिता दर्ज की।साथ ही उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों में एनएसएस स्वयंसेवकों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। अंत में इस कलश को लेकर सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा अमृत कलश यात्रा निकलकर सभी को अपने देश एवं उसकी माटी से जुड़े के लिए प्रेरित किया।