जमशेदपुर | झारखण्ड
करीम सिटी कॉलेज, साकची जमशेदपुर में आज से बीसीए तथा बीएससी आईटी में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने आज बीसीए में नामांकन की इच्छुक छात्रा शाबिया परवीन को अपने हाथों से एडमिशन फॉर्म देखकर नामांकन प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने यह आशा व्यक्त की कि यह दोनों विषय सीधे रोजगार से जुड़े हुए हैं इसलिए इनमें छात्र-छात्राओं का रुझान अच्छा रहेगा। इन दोनों विषयों में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद विद्यार्थी रोजगार के मामले में संतुष्ट हो जाते हैं।
बीसीए तथा आईटी के इंचार्ज डॉ अनवर शहाब ने बताया कि इन दोनों कोर्सेज के लिए कॉलेज के काउंटर से प्रोस्पेक्टस तथा एडमिशन फॉर्म प्राप्त किए जा सकते हैं। जिन छात्र-छात्राओं का इंटरमीडिएट में 55% या उससे अधिक अंक प्राप्त है वे एक छोटे से साक्षात्कार के बाद 24 जून 2023 तक सीधे नामांकन करा सकते हैं। 55% से कम अंक वाले विद्यार्थी आवेदन करेंगे और उनकी सूची 26 जून 2023 को जारी की जाएगी तथा नामांकन 27 जून से प्रारंभ होगा।
इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए डॉ अनवर शहाब से संपर्क किया जा सकता है। इन दोनों विषयों की नामांकन शुभारंभ सभा में समन्वयक डॉ अनवर शहाब के अलावा प्रोफेसर रत्ना पांडे, प्रीति सिंह, अंजारुल हक तथा दूसरे शिक्षक मौजूद रहे। हक तथा दूसरे शिक्षक मौजूद रहे।