जमशेदपुर | झारखण्ड
करीम सिटी कॉलेज के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने एक वेबीनार Google Meet द्वारा पूर्वाहन 11:00 बजे आयोजित किया। इस वेबीनार का विषय था -“Management: The road Ahead” और रिसोर्स पर्सन प्रो (डॉ) आफताब आलम (जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली)। उन्होंने मैनेजमेंट के विषय पर विस्तार पूर्वक अपनी बात पावर प्रजेंटेशन के द्वारा रखी जिसे कॉलेज के ई-क्लास रूम में छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रोजेक्टर द्वारा प्रदर्शित कर सफल बनाया गया।
प्रो आलम ने अपनी प्रस्तुति में बताया कि मैनेजमेंट क्या है तथा भविष्य में इसका स्वरूप क्या होगा। उन्होंने बताया कि समय तेजी से बदल रहा है, सारी ऑफलाइन व्यवस्थाएं ऑनलाइन व्यवस्था में परिवर्तित होती जा रही हैं। आने वाले दिनों में हमारे समक्ष एक डिजिटल कल्चर होगा परंतु टीमवर्क की अहमियत आज भी है और कल भी रहेगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में बी बी ए की छात्रा ऑफीफा जमा ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने स्वागत के शब्द कहे। कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ आफताब आलम ने संचालन किया तथा बीबीए के छात्र आफत आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में डॉ जाहिद परवेज और कस्तूरी मैम के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।