जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के CA & IT विभाग ने एक साथ फ्रेशर पार्टी एंव फेयरवेल पार्टी आयोजित किया। यह कार्यक्रम सत्र 2024-2028 के लिए स्वागत समारोह तथा 2021-2024 बैच के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह था। इस अवसर पर कॉलेज ऑडिटोरियम में विद्यार्थियों ने गीत-संगीत तथा नृत्य से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और बारी-बारी से अपने विगत 3 सालों के अनुभवों को भी साझा किया। मिस्टर फ्रेशर अंकित कुमार(IT) तथा मिस फ्रेशर साध्वी मुखी (BCA) चुने गए। दूसरी तरफ सत्यम सिद्धार्थ (BCA) को मिस्टर ग्रेजुएट तथा सुमन मुर्मू (IT) को मिस ग्रेजुएट चुना गया।
यह भी पढ़ें : पोटका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने वरिष्ठ नेताओं से लिया आशीर्वाद, जनसंपर्क अभियान जारी
दोनों सत्रों के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं और विदा होने वाले छात्र-छात्राओं को निर्देश दिया कि आप जहां कहीं भी काम करें अपनी अलग पहचान बनाकर रखें।
विभाग के प्रभारी प्राध्यापक डॉ अनवर शहाब ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप विद्यार्थी हम शिक्षकों के लिए बड़े महत्वपूर्ण हैं। हम शिक्षकों से आप लोग जैसे शिक्षा ग्रहण करते हैं उसी प्रकार हम लोग भी आप लोगों से कुछ न कुछ सीखते हैं।
इसके बाद उन्होंने उन विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं जिनका प्लेसमेंट हो गया है। उन्होंने प्राचार्य के हाथों से रश्मि कुमारी(CA) को तथा नितिन कुमार गुप्ता(IT)को बेस्ट एकेडमिक अचीवमेंट अवार्ड दिलवाया। बेस्ट प्लेसमेंट के लिए सत्यम सिद्धार्थ (BCA) तथा धीरज कुमार (IT) को सम्मानित किया तथा बेस्ट डिसिप्लिन्ड स्टूडेंट अवार्ड अक्षय शाहनवाज तथा चांदनी कुमारी को दिलाया।