जमशेदपुर | झारखण्ड
करीम सिटी कॉलेज (साकची) के मनोविज्ञान विभाग में उन छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिन्होंने इस वर्ष मनोविज्ञान को मुख्य विषय के रूप में रखकर चार वर्षीय स्नातक में नामांकन कराया है।
इस अवसर पर एक स्वागत सभा आयोजित हुई जिसमें विभाग के प्राध्यापक डॉ एस पण्डा, डॉ उधम सिंह,डॉ जकी अख्तर, मिस्टर जमशेद तथा साजिद परवेज के अलावा फैकल्टी इंचार्ज डॉ अनवर शहाब, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एन त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद फिरोज इब्राहिमी, तथा मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज शामिल हुए।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने मनोविज्ञान विभाग और उसके प्राध्यापकों की प्रशंसा की और छात्र-छात्राओं को अनुशासन अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यदि जीवन में तुम सफलता हासिल करना चाहते हो तो अपने शिक्षकों के साथ-साथ मां-बाप का आदर करना सीखो। डॉ बी एन त्रिपाठी ने कहा कि बच्चे परीक्षा के लिए घंटे बैठ जाते हैं लेकिन अध्ययन करने के लिए तीन घंटा बैठना संभव नहीं होता है, यह आश्चर्यजनक है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए यह भी कहा कि तुम्हें गूगल मास्टर से दूर रहना चाहिए और पुस्तक एवं शिक्षक से घनिष्ठता बढ़ाना चाहिए। डा फिरोज़ इब्राहिम ने भी बच्चों को संबोधित किया और उन्होंने कहा की छात्र-छात्राओं को अपने प्रति ईमानदार होना चाहिए। उन्हें अपने अंदर वह क्षमता पैदा करनी चाहिए जिसके द्वारा वे अपने परीक्षक से नंबर और समय से सफलता छीन सकें। अंत में नए पुराने विद्यार्थी आपस में मिले और सबने मिलकर खुशियां मनाईं।