जमशेदपुर | झारखण्ड
कॉलेज के जूलॉजी विभाग में स्नातक सेमेस्टर-6 अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आज बुधवार को आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. मोहम्मद रेयाज ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैसे तो हर विषय अपनी जगह पर महत्वपूर्ण है परंतु जूलॉजी एक ऐसा विषय है जिसका संबंध हमारे शरीर और हमारे शरीर के अंगों के क्रिया-कलापों से है। यही कारण है कि इसका महत्व विशेष हो जाता है। हम चाहते हैं कि आप अपने विषय में परिपक्वता प्राप्त करें और इसे अधूरा न छोड़ें। आप यहां से निकाल कर भी अपने विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करें और अपने आप को उस मुकाम तक पहुंचाएं जहां पहुंचकर आपको संतुष्टि प्राप्त हो जाए।
जूलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शशि प्रभा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने क्षेत्र में ऊंचाई हासिल करने की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विभाग से प्रो नुजहत जहान, प्रो सानिया तहरीम तथा कॉलेज के अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य संगीत प्रस्तुत किया गया। शहिस्ता और फरहाना ने कार्यक्रम का संचालन किया।