जमशेदपुर । झारखण्ड
करीम सिटी कॉलेज के एनसीसी युनिट (37 एनसीसी बटालियन झारखंड) ने आज पुनीत सागर अभियान के तहत दोमुहानी नदी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर छठ पर्व के पश्चात फैले हुए कूड़े कचरे को साफ किया और समाज को स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस अभियान में करीम सिटी कॉलेज के 85 कैडेट्स ने भाग लिया जिन्होंने इधर-उधर फैले हुए कचरे को इकट्ठा किया और उसे डीकंपोज किया।
इस अभियान का उद्देश्य समाज को सफाई सुथराई के प्रति जागरूक करना था और यह संदेश देना था कि आप जहां कहीं भी रहते हैं अपने आसपास सफाई बनाए रखें। यह अभियान मेजर डॉ फखरुद्दीन अहमद की निगरानी में चलाया गया। मेजर फखरुद्दीन अहमद ने बटालियन से आए हुए स्टाफ हवलदार दीपेश थापा के द्वारा कैडेट्स को मेडल दिलवा कर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में सभी कैडेट्स में फल और नाश्ते का पैकेट बांटा गया।