जमशेदपुर | झारखण्ड
भाजमो कदमा मंडल के मंडल अध्यक्ष तिलेश्वर प्रजापती एवं विधायक के सोशल मीडीया प्रतिनिधि शेषनाथ पाठक की अगुवाई में भाजमो नेताओं ने कदमा बाजार पहुँचकर आज सुबह घटी भीषण आगजनी की घटना की जानकारी ली. इस दौरान भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव भी पहुँचे और पीड़ित दुकानदार से मिलकर नुकसान की जानकारी ली. दुकानदारों ने बताया की आगजनी में लगभग 24 दुकाने पुरी तरह जलकर खाक हो गई है और दुकानदारों को लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है. सामान को बाहर निकालने के दौरान कई दुकानदार घायल भी हुए है.
सुबोध श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन से मांग की है की इस घटना में पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवाजा प्रदान करने की दिशा में तत्काल कदम उठाए साथ ही वर्षों से बसे कदमा बाजार की आधारभूत संरचना को भी विकसीत करने की दिशा में ठोस पहल करे. बाजार में आगजनी की घटना पर तत्काल काबु पाया जा सके एसी व्यवस्था प्रशासन सुनिश्चित करे.
सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की इस घटना की पुरी जानकारी विधायक सरयू राय को दे दी गई है. इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिला उपाध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, आकाश शाह, गणेश चंद्र, शिवजी यादव, दिलीप लायक, तारक लायक, गोविंदा, मोहन, मधु, बिजू पान, आर सी मंडल, आशीष पान, सुनील बेसरा सहित अन्य उपस्थित थे.