जमशेदपुर: एन आई टी जमशेदपुर में एन एस एस इकाई एवं श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) के द्वारा लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एन एस एस इकाई एवम श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी की गई पहल का स्पष्ट उद्देश्य रक्तदान के माध्यम से जीवन संरक्षण करना एवम् समाज में स्वास्थ्य के लिए जागरूकता फैलाना था।
एन एस एस इकाई एवं श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) द्वारा की गई इस पहल में जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं वॉलंटरी ब्लड डोनर संगठन जमशेदपुर ने रक्त संग्रहित करने में अपनी भूमिका अदा की भूमिका निभाई। इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एन आई टी जमशेदपुर के निदेशक श्री गौतम सूत्रधार, उप – निदेशक श्री आर. वी. शर्मा , रजिस्ट्रार कर्नल डॉ. निशीथ कुमार राय, डॉ. राजीव भूषण, एन एस एस संचालक डॉ. जयेंद्र कुमार, प्रो. ए के एल श्रीवास्तव एवं प्रो. प्रसाद ने दीप प्रज्वलित करके किया।
प्रोफेसर डॉ. राजीव भूषण ने भी अपने और से आर्थिक सहयोग कर अपने सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए एक अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर संस्थान के चिकित्स डॉ. श्री अभय कुमार को भी सम्मानित किया गया। डॉ. अशोक कुमार और प्रशांत मल ने प्रथम रक्तदाता के रूप में हमेशा की तरह इस बार भी रक्तदान कर सजगता का उदाहरण पेश किया। इसके अतिरिक्त संस्थान के होमगार्ड एवं मिलिट्री जवान ने रक्तदान कर अपने सामाजिक कर्तव्य का पालन कर उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस शिविर के 9:00 बजे शुरुआत होते ही रक्तदान करने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर का समापन शाम 5:00 बजे किया गया जिसमें कुल 233 रक्तदाताओं ने भाग लिया । इस पहल की सफलता का श्रेय NSS के उन छात्रों को जाता है जिन्होंने एन एस एस समन्वयक डॉ. जयेंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उल्लेखनीय टीमवर्क और समर्पण का प्रदर्शन किया।
शिविर में एन एस एस और श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) स्वयंसेवक और सदस्यों जैसे एन एस एस अध्यक्ष सत्यम शुक्ला, शुभम मिश्रा, बादल कुमार, अभिषेक कुमार, अनुराग ,रोहित शुक्ला, उत्कर्ष शुक्ला, मयंक, शिफान, श्यामलि, रूपम एवम् बसुंधरा ,मंडली संरक्षक देवव्रत घोष के साथ मंडली उपाध्यक्ष श्री पंकज कुमार रामा,सुधीर कुमार नायक, सुनीया नायक,मंटू सिंह मोदक,आशीष बनर्जी, बिस्वजीत प्रामाणिक,देवब्रत सिंह कुशवाह, गौरांगो धर,मानिक गोराई,अनिमेष गोराई ,पार्थों घोष, जया रानी गुप्ता आदि ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एन आई टी जमशेदपुर के एन एस एस यूनिट और श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट)द्वारा आयोजित यह महा रक्तदान शिविर उस सकारात्मक परिवर्तन का मिसाल है, जो समुदाय के एकजुटता का प्रतीक है। यह आयोजन करुणा और बेहतर कल की आशा की एक सुनहरा उम्मीद छोड़ गया है।
इसी परंपरा के तहत फिर से जनवरी 2025 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।