दिल्ली से लूटा गया करीब एक करोड़ रुपए का सोना गिरीडीह में मिला। यह सोना भारतीय रेलवे के डाउन कालका हावड़ा मेल के एक कोच से बरामद किया गया। रेलवे फ़ोर्स ने सोने के साथ ही दो अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से लगभग एक किलो आठ सौ ग्राम सोने के जेवर, एक हजार रोमानिया डॉलर और एक अमरीकी डॉलर बरामद किया गया है।
विस्तृत जानकारी के मुताबिक उन दोनों अपराधियों को डाउन कालका हावड़ा मेल, संख्या 02312 के ए टू कोच नम्बर के बर्थ संख्या 16 और 18 से पकड़ा गया। पकड़े गए अपराधियों में से एक पीटू शेख उम्र 27 वर्ष, पिता साधु शेख, गांव पाइकर, जिला बीरभूम, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। जबकि दूसरा अहमद शेख उम्र 30 वर्ष, पिता मियाउदीन शेख, पता मकान नम्बर 3698 जेजे कॉलोनी, बाबना, नार्थ वेस्ट दिल्ली का निवासी है।
हजारीबाग रोड के रेलवे फ़ोर्स निरीक्षक ने बताया कि रोहणी एसपी ने रात 12:56 बजे मोबाइल से इस बात की सूचना दी। साथ ही अपराधियों का डोजियर भी भेजा। इसके बाद तत्काल रेल नियंत्रण कक्ष से कालका हावड़ा मेल ट्रेन को पांच मिनट अधिक रोककर ट्रेन की तलाशी ली गई। इस दौरान दोनों अपराधी पकड़े गए। रोहणी एसपी, दिल्ली से विडिओ कॉल के माध्यम से इस बात की पुष्टि कराई गई है। पकड़े गए अपराधियों ने खुलकर बताया कि एक जेवर की दुकान से आठ लोगों ने मिलकर 16 किलो सोने के गहने लूट लिए थे। अभी तक अन्य अपराधी पकड़ में नहीं आये है, जल्द ही वे भी पकड़ में आ जायेंगे।
ohh..