जमशेदपुर । झारखण्ड
जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में हुई जिले के राइस मिलरों के साथ बैठक, 31 अक्टूबर तक शत प्रतिशत सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) जमा कराने के दिए निर्देश
————————-
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2022-23 से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी। अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सलमान जफर खिजरी, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री विजय प्रताप तिर्की तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे। बैठक में प्राप्त किये जा रहे सी.एम.आर. चावल गोदामों की स्थिति, गोदामों की भण्डारण क्षमता एवं अन्य गोदामों की उपलब्धता की जानकारी ली गई। इस योजना के अन्तर्गत 5,75,114.04 क्वींटल प्राप्त धान के विरूद्ध 3,94,988.3332 क्वींटल सी.एम.आर.(चावल) लिया जाना निर्धारित है। अब तक कुल 2 लाख 32 हजार क्वींटल (800 लॉट) सी.एम. आर. चावल राईस मिलरों द्वारा जमा किया गया है, शेष 518 लॉट लंबित है। 2 मिलरों ने शत प्रतिशत सीएमआर जमा करा दिया है।
समीक्षा के क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा राईस मिलरों को तीव्र गति से सी.एम.आर. जमा करने का निदेश दिया गया। उन्होने सभी संबंधित राईस मिलरों को निदेशित किया कि सी.एम.आर. हरसंभव प्रतिदिन 30 लॉट दिनांक 31.10.2023 तक जमा करना सुनिश्चित करेंगें। सी.एम.आर. जमा कराने के साथ ही अविलंब ऑनलाईन करना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसानों को ससमय क्रय किये गये धान के मुल्य का भुगतान किया जा सके।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, जमशेदपुर को निदेश दिया गया कि अविलम्ब नव चयनित बोड़ाम गोदाम को सी.एम.आर. प्राप्ति हेतु चालु कराया जाय, ताकि राईस मिलरों द्वारा जमा किये जा रहे सी.एम.आर. चावल का भण्डारण किया जा सके। साथ ही निदेशित किया गया कि सी.एम.आर. प्राप्ति का गोदामवार/मिलवार दैनिक अनुश्रवण करते हुए उन्हें अवगत कराना सुश्चित करेंगे।