जमशेदपुर | झारखण्ड
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आहूत विधि व्यवस्था की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई, अवैध शराब बिक्री, अवैध खनन व परिवहन, सीसीए, एनडीपीएस, लंबित वारंट तामिला, साइबर क्राइम आदि मुद्दों पर बिंदुवार समीक्षा कर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सभी नगर निकायों को अतिक्रमण के विरूद्ध नियमित जांच अभियान चलाने एवं दोषियों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया। नेशनल हाईवे पर वाहनों के अवैध पार्किंग से हो रही सड़क दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए डीटीओ एवं डीएसपी ट्रैफिक को रात में 8 बजे के बाद जांच अभियान चलाने का निदेश दिया गया। सड़क के किनारे भारी वाहनों के अवैध पार्किंग पर जुर्माना करते हुए सख्ती का निर्देश दिया गया।
सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि अतिक्रमण के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई से एक दिन पहले माइकिंग जरूर करायें, वरीयों को सूचित करें तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करें। पोषक क्षेत्र में कितने नए अतिक्रमण के मामले सामने आए हैं, कितने खत्म हुए इसपर प्रतिमाह समीक्षा का निदेश दिया गया। नगर निकायों के पदाधिकारी को नियमित कोर्ट चलाते हुए नक्शा विचलन के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
उत्पाद विभागीय पदाधिकारी को अवैध शराब बनाने वालों के विरूद्ध स्पेशल ड्राइव चलाते हुए कमरतोड़ कार्रवाई का निदेश दिया गया। वरीय पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि दोषियों पर एफआईआर करें, जेल भेजें। दूसरे राज्य से भी शराब की आवाजाही पर कड़ी निगरानी का निदेश दिया गया।
अवैध खनन व परिवहन को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा में वाहन पकड़े जाने पर तत्काल एफआईआर का निदेश दिया गया। ट्रैक्टर के पकड़े जाने पर इंजन तथा डाला के चेसिस नंबर भी एफआईआर में अनिवार्य रूप से दर्ज कराने का निदेश दिया गया। बिजली विभाग के जीएम को मृत लोंगों के नाम पर कनेक्शन है तो उनके स्थान पर उनके घर के व्यक्ति कैसे नया कनेक्शन करा सकते हैं इसपर बिजली विभाग के कैम्प में जागरूकता लाने का निदेश दिया गया।
107 तथा अन्य धाराओं में की गई कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की गई। लंबित वारंट तामिला, सीसीए व एनडीपीएस में की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई । साइबर क्राइम पर निगरानी को लेकर सभी थाना प्रभारी को अपने पोषक क्षेत्र के व्हाट्सएप ग्रूप पर सघन निगरानी का निदेश दिया गया । साथ ही ट्वीटर, फेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर बनाये रखने का निदेश दिया गया। सभी थाना में प्रतिमाह के आखिरी शनिवार को थाना दिवस का आयोजन कर जिन मामलों में आपसी सहमति से मामले सुलझ सकते हैं उनके निष्पादन का निदेश दिया गया।
बैठक में डीएफओ सुश्री ममता प्रियदर्शी, ग्रामीण एसपी श्री मुकेश लुणायत, एसडीओ धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, कारा अधीक्षक, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, एडीसी श्री जयदीप तिग्गा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री दीपू कुमार, डीटीओ श्री दिनेश रंजन, डीएमओ श्री संजय शर्मा, डीपीआरओ श्री रोहित कुमार, सभी सीओ, कार्यपालक दण्डाधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।