जमशेदपुर। 150 मकान तोड़ने के विरुद्ध गठित इन्द्रानगर, कल्याणनगर बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने एनजीटी के अधिवक्ताओं को वकालतनामा भेज दिया है. इस वकालतनामे में श्री गुप्ता ने एनजीटी के अधिवक्ताओं-मानसी बचानी, ईशा कृष्ण, डॉ. बीपी नीलरत्न, सौमित्र जायसवाल, शुभम उपाध्याय, गीतांजलि सान्याल और सूर्या गुप्ता को अधिकृत किया गया है.
गौरतलब है कि विगत दिनों दिल्ली प्रवास के दौरान जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने सीनियर एडवोकेट श्री संजय उपाध्याय से 150 मकानों को तोड़ने के आलोक में मुलाकात की थी. उसी यात्रा में श्री सरयू राय से श्री उपाध्याय ने कहा था कि उन्हें बस्ती वासियों की तरफ से वकालतनामा की जरूरत होगी. अब यह वकालतनामा उन्हें भेज दिया गया है. एनजीटी में इस केस पर सुनवाई 23 अगस्त को होनी है.
यह भीपढ़ें : कात्यायनी सिंह ने एशियन ओपन एक्वेटिक प्रतियोगिता में जीते दो सिल्वर और एक कांस्य पदक, भारत का बढ़ाया मान
बता दें कि भुइयांडीह स्थित कल्याण नगर, इंदिरा नगर एवं छाया नगर सहित आस-पास के करीब 150 से अधिक घरों को तोड़े जाने के लिए अंचल कार्यालय द्वारा जेपीएलइ की नोटिस दी गयी थी. छह जुलाई को जारी नोटिस में सभी को निर्देश दिया गया है कि वे 14 दिनों के अंदर अपने घरों को खाली कर दें.
नोटिस में यह भी कहा गया कि 20 जुलाई तक वे जवाब दें कि क्यों नहीं उनके घरों को तोड़ा जाये. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार जल संसाधन विभाग, मानगो नगर निगम, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और जिला प्रशासन का एक संयुक्त सर्वेक्षण हुआ था, जिसके बाद 150 घरों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस दी गयी थी. विधायक सरयू राय ने बीते दिनों कहा था कि वे किसी का घर नहीं टूटने देंगे.