जमशेदपुर | झारखण्ड
आजादी केवल कहानी नहीं बल्कि लाशों पर लिखी गयी, एक हकीकत है – अनिल कुमार मौर्य
जमशेदपुर प्रधान डाक घर बिस्टुपुर में रविवार शाम भारतीय डाक जमशेदपुर ब्रांच के मार्केटिंग हेड कौशिक जी ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य और प्रदेश महिला सचिव नीतू दुबे को सप्रेम भेंट दिया राष्ट्रिय ध्वज तिरंगा।
इस अवसर पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य ने भारतीय डाक और कौशिक जी का धन्यवाद करते हुए कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मिशन हर घर तिरंगा – 2.0 में सहयोग करने के लिए हम सभी भारत वासी अग्रसर है और इस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए क्योंकि आजादी केवल कहानी नहीं बल्कि लाशों पर लिखी गयी एक हकीकत है। हमें हर रक्त को याद रखना चाहिए जिनके बलिदान ने हमें साँस लेने के काबिल बनाया है। हमें हर सैनिक का भी सम्मान करते हुए धन्यवाद देना चाहिए जिनकी कुर्बानियों ने आजादी को बरक़रार रखने में अपनी आहुति दी।
वहीँ प्रदेश महिला सचिव नीतू दुबे ने भी बिस्टुपुर डाक घर और कौशिक जी का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा की जमशेदपुर में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं समाज के अन्य लोग मिलकर स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। इसकी गरिमा और देश के प्रति भक्ति हर नौजवान के सीने में धधकती रहनी चाहिए और हम हमेशा प्रयासरत रहेंगे।