जमशेदपुर | झारखण्ड
मिसाल पेश करते हुए आम आदमी पार्टी के सिपाहियों ने बाबूडीह, भुइयाडीह निवासी 28 वर्षीय युवक इंद्रजीत लाल की पेट में चोट लगने की वजह से टाटा मेन अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण हॉस्पिटल का बिल 1,50,913/- रुपया था जिसमें 70500/- ही अस्पताल को भुगतान कर पाए और 80413.0 रुपए आर्थिक तंगी के कारण नहीं दे पा रहे थे जब यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश उप संयोजक श्री प्रेम कुमार जी तक पहुंची तो उन्होंने मैनेजमेंट से बात करके 80413 रुपए माफ करवा दिए जिसकी वजह से परिवार ने राहत की सांस ली साथ ही साथ आटे की बोड़ी, आलू की बोड़ी, रिफाइन, सरसों तेल एवं अन्य सामग्री राहत के तौर पर पीड़ित परिवार के घर जाकर कर दिया।
जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश उप संयोजक श्री प्रेम कुमार, प्रदेश संयुक्त सचिव रईस अफरीदी, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक कुमार, महानगर सचिव रमेश प्रसाद, महानगर उपाध्यक्ष संतोष भगत, महानगर कोषाध्यक्ष के के देशमुख, महानगर नेत्री अंजना सिंह, विधानसभा सचिव मणि यादव, महानगर सह सचिव मनीष सिंह और अन्य लोग मौजूद थे।