जमशेदपुर | झारखण्ड
माननीय विधायक घाटशिला ने रावताड़ा पंचायत और कशीदा पंचायत, माननीय विधायक बहरागोड़ा ने बढ़ामारा पंचायत तथा माननीय विधायक पोटका ने हल्दीपोखर प० के शिविर में शामिल होकर किया परिसंपत्ति का वितरण
———————–
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में तिथिवार आयोजित किए जा रहे ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में माननीय विधायगण भी शामिल होकर लाभुकों की हौसलाअफजाई कर रहे तथा उन्हें शिविर में बड़ी संख्या में आने के लिए प्रेरित कर रहे।
इसी क्रम में माननीय विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन ने धलभुमगढ़ प्रखंड के रावताड़ा पंचायत और घाटशिला प्रखंड के कशीदा पंचायत, माननीय विधायक बहरागोड़ा श्री समीर कुमार मोहंती ने चाकुलिया प्रखंड के बढ़ामारा पंचायत तथा माननीय विधायक पोटका श्री संजीव सरदार ने पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर प० में आयोजित कैम्प में शामिल हुए। इस क्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, वन पट्टा, जॉब कार्ड, पेंशन स्वीकृति, जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र, साइकिल एवं छात्रवृत्ति की राशि का चेक, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि का वितरण किया। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि व पंचायत जनप्रतिनिधि की भी सहभागिता हो रही है।
माननीय विधायकगण ने सरकार की उपलब्धि एवं ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे शिविर में उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पंचायत स्तर में शिविर का आयोजन कर सरकार आपके घर तक आकर आवेदन ले रही है। उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।