जमशेदपुर । झारखण्ड
जमशेदपुर में आज ओल्ड पुरुलिया रोड के आज़ाद मैरेज हॉल में आज़ाद समाज पार्टी के द्वारा “मुहब्बत की लिट्टी” का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का मक़सद देश में फैल रहे नफरत के खिलाफ अमन और भाईचारे के पैग़ाम को लोगों तक पहचाना है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी की विचारधारा देश को जोड़ने वाली है और पार्टी का उद्देश्य देश में अमन और इंसाफ को कायम करना है और शोषित वंचित समाज को उनका हक और अधिकार दिला कर उन्हें इस देश का हुक्मरान बनाना हैं।
आज के कार्यक्रम के संयोजक जमशेदपुर के महानगर अध्यक्ष नासिक अंसार ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने मुझे जमशेदपुर का नगर अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी है, मैं उनके उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और पार्टी के विचारधारा को घर – घर पहुँचाऊंगा।
ज़िला प्रवक्ता सरदार सुरजीत सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी दिलो को जोड़ने का काम करती है और नफरत की राजनीति के खिलाफ अगर इस देश में आज कोई लड़ रहा है तो वह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव नवीन मुर्मु, भीम आर्मी प्रदेश महासचिव युवा अध्य्क्ष मज़हर खान, उपाध्यक्ष शमीम अकरम, नईम खान, उपाध्यक्ष सन्नी सामद, उपाध्यक्ष रोहित दीप सिंह, दिलशाद, इम्तेयजुद्दीन, सचिव अली वाहिद, शाहिद रज़ा, विशाल दास, रवि चंद्र साहू आदि उपस्थिति थे।