भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्वी विधानसभा स्थित बाजारों के समस्याओं को दुर करने के लिए भाजमो कटिबद्ध है।
Jamshedpur : शनिवार 20 नवम्बर, 2021
विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह के नेतृत्व में भाजमो जिला पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने साकची बाजार का दौरा कर विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त जनसमस्यों का जायजा लिया। भाजमो नेताओं ने साकची बाजार के बंसत सिनेमा रोड, सोनार लाइन, झंडा चौक, न्यू रेडिमेड मार्केट, मानसरोवर लाइन सहीत अन्य क्षेत्रों का दौरा किया।
भ्रमण के दौरान कुछ इलाकों में सड़के पुरी तरह से जर्जरहाल स्तिथि में पाई गई और साफ सफाई का भी घोर अभाव दिखा, बाजारों में फेंके गए कचड़े पर मवेशी मंडराते दिखे, मार्केट के शिव मंदिर लाईन सहीत अन्य इलाकों में सट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत मिली, बड़ी नालियों में ढक्कन नहीं रहने के कारण दुर्घटना होने की भी बात सामने आई।
स्थानीय दुकानदारों ने जनसुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात, पार्किंग से संबंधित विभिन्न समस्याओं की जानकारी प्रदान की। विधायक प्रतिनिधि आकाश शाह ने सभी समस्याओं को सूचीबद्ध किया और जल्द टाटा स्टील यूटिलिटीस सर्विस लिमिटेड (जुसको) एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया साथ ही आश्वस्त किया की जल्द व्यापारियों की बैठक आयोजित कर बाजार को दुरूस्त करने के लिए बाजार के दुकानदारों से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे तदनुसार कार्ययोजना बनाकर यथोचित कार्य के लिए अक्षेस एवं जिला प्रशासन को अनुशंसा किया जाएगा।
भ्रमण के दौरान उपस्थित भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की पूर्वी विधानसभा में स्थित सभी बाजारों के आधारभूत संरचना को विकसित एवं सुव्यवस्थित करने के लिए उनकी पार्टी कटिबद्ध है और आगामी दिनों में व्यवसायिक मामलों के प्रतिनिधि आकाश शाह के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों का सघन दौरा कर दुकानदारों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त कि जाएगी और अभियान चलाकर दुकानदारों की समस्याओं को दुर करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मंत्री राजेश कुमार झा, विकास गुप्ता, रवी कुमार राव सहित अन्य उपस्थित थे।