जमशेदपुर | झारखण्ड
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले में खनिज टास्क फोर्स द्वारा अवैध खनिज कारोबारियों के विरूद्ध सघन जांच अभियान चलाया जा रहा। घाटशिला थाना अंतर्गत मऊभण्डार रोड पर बालू के अवैध परिवहन को लेकर की गई छापेमारी में 4 हाईवा जब्त किया गया। अंचल अधिकारी घाटशिला राजीव कुमार तथा मऊभण्डार ओ.पी पुलिस बल ने यह कार्रवाई की है। पूछताछ के क्रम में वाहन चालकों द्वारा बालू खनिज से संबंधित कोई भी परिवहन चालान प्रस्तुत नहीं किया गया।
सभी वाहन चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध खान एवं खनिज(विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4 एवं 21, झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम 54 तथा अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। उपायुक्त द्वारा जिला खनिज टास्क फोर्स में शामिल अधिकारियों को सभी थाना क्षेत्रों में अवैध खनिज कारोबारियों के विरूद्ध लगातार सघन जांच अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया है। खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन सख्त है।