जमशेदपुर | झारखण्ड
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (National Board of Accreditation NBA) की मान्यता से संबंधित जागरूकता अभियान के तहत अल- कबीर पॉलिटेक्निक (AL-KABIR POLYTECHNIC), जमशेदपुर के कम्प्यूटर लैब में छह दिवसीय एन० बी० ए० वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। 28 अगस्त, 2023 को इस वर्कशॉप का विधिवत् उद्घाटन किया गया। राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NBA), केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अन्तर्गत प्रत्यायन के माध्यम से भारत में व्यावसायिक एवं तकनीकी संस्थानों द्वारा पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने वाला स्वायत संस्थान है अल कबीर पॉलिटेक्निक, जमशेदपुर के सभी छह संकाय की गुणवत्ता सुदृढ करने, राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने एवं कालांतर से चली आ रही शिक्षण पद्धति में सुधार करने के महत्व को देखते हुए इस वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक संकाय के लिए दो दिनों का सत्र निर्धारित किया गया है। पहले दिन इलेक्ट्रॉनिक एवं संचार विभाग, विद्युत् विभाग के साथ -साथ अंग्रेजी, इंजी. फिजिक्स, इंजी० केमिस्ट्री एवं इंजी० गणित विभाग के व्याख्याता व लैब स्टाफ उपस्थित रहे।
प्राचार्य श्री वारिस सरवर इमाम ने वर्कशॉप का उद्घाटन करते हुए सभी सदस्यों को शिक्षण स्तर को सुधारने की मुहीम में योगदान देने की अपील की। उन्होंने उदाहरण के साथ सभी को समझाया कि निम्न, औसत एवं उच्च बौद्धिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए हमें अलग-अलग तरीकों की सहायता से उनके शिक्षा-स्तर को सुधारना होगा ताकि हर विद्यार्थी समाज का अभिन्न अंग बनकर समाज एवं देश के विकास में अपना योगदान दे सके। यह वर्कशॉप, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) को ध्यान में रखते हुए संस्थान में किये जा रहे सुधार के प्रयासों में से एक है। वर्कशॉप का आरम्भ डॉ० अलताफ अहमद, परीक्षा नियंत्रक के द्वारा “Blooms Taxonomy-the taxonomy of educational objectives ” पर दिए गए व्याख्यान से हुआ। मोहम्मद सईद, वरिष्ठ व्याख्याता, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग ने वर्कशॉप को आगे बढ़ाते हुए “outcome based learning” पर जानकारियां दीं। श्रीमती चंदना शर्मा, व्याख्याता, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग ने इस वर्कशॉप का संयोजन किया। इस वर्कशॉप के तहत NBA के मुख्य बिंदुओं पर आपसी विचार-विमर्श किया जा रहा है। पढाई के स्तर को सुधारने के लिए कई गतिविधियों के द्वारा अलग-अलग पहलुओं पर प्रकाश डाला जा रहा है।