Ranchi : बृहस्पतिवार 01 दिसम्बर, 2022
झारखंड में अब जमीन लेने पर म्यूटेशन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि अब कोई भी व्यक्ति जो जमीन का निबंधन कराता है। उसके जमीन के निबंधन के उपरांत स्वत: ही उसले जमीन का म्यूटेशन हो जाएगा। इसके लिए योजना का शुभारंभ किया गया है। उक्त बातें राज्य की हेमंत सरकार ने कही है।
वहीं इस कार्य से सम्बंधित सभी पदाधिकारियों को भी जानकारी दे दी है और कहा है की सभी पदाधिकारीगण से आग्रह है, जितनी जल्द हो सके लोगों की समस्या के समाधान का प्रयास करें।
बता दें कि अब भूमि के निबंधन के बाद स्वतः ही Online Mutation के लिए संबंधित अंचल अधिकारी को Mutation Case Number के साथ सभी दस्तावेज प्रेषित हो जायेंगे। वहीं आवेदक को SMS से दाखिल खारिज वाद संख्या प्राप्त होगी, जिसके माध्यम से व्यक्ति आवेदन की स्थिति को https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in से Track कर सकेगा।