जमशेदपुर । झारखंड
आज़ दिनांक 01/11/23 को आज़ाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन के द्वारा विरोध मार्च सह धरना प्रदर्शन दिया गया, साकची अम्बेडकर चौक से बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विरोध मार्च निकाला गया एवं पूर्वी सिंहभूम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया, उसके बाद उपायुक्त के माध्यम से झारखंड के मुखमंत्री को 9 सूत्री मांगों को सौंपा गया।
यह मांगे निम्नलिखित है-
01.पलामू जिला के पांकी 75 विधायक शशिभुषण मेहता जी का मुस्लिम समुदाय के प्रति असंवैधानिक एवम दंगा फसाद (Hate Speech)कराने वाली ब्यान बाजी किया गया जिसका विडियो वायरल हुआ है। इनके द्वारा किए गए इस तरह की बयानबाजी से राज्य में आपसी सौहार्द और सद्भावना बिगड़ने का खतरा है इसलिए भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जाए।
02. पूर्वी सिंहभूम जिला के भाजपा नेता अभय सिंह जी का मुस्लिम समुदाय के प्रति असंवैधानिक एवम दंगा फसाद (Hate Speech) कराने वाली ब्यान बाजी किया गया जिसका विडियो वायरल हुआ है। इनके द्वारा किए गए इस तरह की बयानबाजी से राज्य में आपसी सौहार्द और सद्भावना बिगड़ने का खतरा है, पिछले दिनों जमशेदपुर के रानीकुदर में हुए दंगे में इनकी संलिप्तता पाई गई थी और वह जेल भी गए थे, जेल से निकलने के बाद उन्होंने फिर से साम्प्रदायिकता फैलाने का काम शुरू कर दिया है, इसलिए अभय सिंह पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जाए।
03. हजारीबाग जिला के बार एसोसिएशन में दलित अधिवक्ता विवेक वाल्मीकि के साथ स्वर्णों द्वारा जाति सूचक गलियां देते हुवे मारपीट किया गया एवं एससी एसटी ओबीसी समाज को गली गालौज किया गया जिसका विडियो वायरल हुआ है इस संबंध में सदर थाना में कांड संख्या 445/23 दर्ज कराया गया जिसमें सभी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी कराईं जाए।
04.धनबाद जिला के तोपचांची थाना में एक दलित छात्रा के साथ किए गए छेड़खानी और अभद्रता के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसका कांड संख्या 143/23 है लेकिन प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कि जा रही है। अविलंब अपराधी की गिरफ्तारी कराईं जाए।
05. गढ़वा जिला में दलित व्यक्ति मनोज राम की अपराधियों ने हत्या कर दी जिस संबंध में गढ़वा थाना में कांड संख्या 454/23 दर्ज किया गया घटना हुवे लगभग 1 महिना बीत जाने के बाद भी आज तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ़्तारी नही किया गया जबकि सभी अपराधी नामजद हैं। तत्काल हत्यारे की गिरफ्तारी कराईं जाए।
06. हजारीबाग के हेदलाग ग्राम में दलित महिलाओं के साथ बदसलूकी व बुरी तरह से मार-पीट कर कर गंभीर रूप से ज़ख़्मी किया गया जिस संबंध में दिनांक 04/07/23 को कटकमसांडी थाना में कांड संख्या 310/23 दर्ज होने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कि जा रही। अविलंब गिरफ्तारी कराईं जाए।
07. हजारीबाग पसई ग्राम के एक दलित युवक को जान मारने के नियत से पेट में छुरा मारा गया जिस संबंध में सदर थाना में कांड संख्या 115/23 दर्ज किया गया घटना के सात महीने बाद भी अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी कराईं जाए।
08. झारखंड सरकार द्वारा झारखंड प्रदेश में SC-ST केस में पिछले कई महीनों से मुवावजा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है अविलंब भुगतान कराईं जाए।
09. झारखंड सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे SC, ST के छात्र छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अविलंब छात्रवृत्ति का भुगतान कराईं जाए।
आज के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से आज़ाद समाज पार्टी के झारखंड अध्य्क्ष काशिफ़ रज़ा, ज़िला अध्य्क्ष दुर्योधन महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष तारिणी सेन मांझी, प्रदेश संगठन सचिव नवीन मुर्मु, नईम खान, ज़िला प्रवक्ता सुरजीत सिंह, भीम आर्मी प्रदेश प्रदेश सचिव उतपल बिस्वास, प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश मुखी, आज़ाद समाज पार्टी नगर अध्यक्ष नासिक अंसार, युवा अध्यक्ष मज़हर खान, ज़िला संगठन सचिव शुएब खान, कोषाध्यक्ष मुहम्मद दिलशाद, पश्चिम सिंहभूम अध्य्क्ष बिपलब तांती, विकास हेम्ब्रम, रोहित दीप सिंह, बहन सोनी कौर, शमीम अकरम, शाहिद रज़ा, वसीम, पुष्पा देवी, सावित्री मुर्मी, आफताब पठान, वाहिद अली, कैलाश मुखी, अंजू देवी, इम्तेयाजुद्दीन, कफील अहमद और कई लोग उपस्थित थे।