जमशेदपुर : लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सेदार बनना एवं अपने लिए एक सुलभ नेतृत्वकरता का चयन करने के लिए लोहनगरी की जनता को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जागरूक करने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्र में मतदान जागरूकता अभियान चला रही है। मतदान जागरूकता अभियान के तहत सर्वप्रथम पूर्व सैनिकों की एक टोली स्थापित की गई है जो शहर के विभिन्न मंडलों में 100% मतदान हेतु सभी को 13 नवंबर 2024 को घरों से निकलकर वोट देने के आवाहन में लगी है।
एक सप्ताह से चले आ रहे इस मतदान जागरूकता अभियान में जुबली पार्क गोविंदपुर,बारीडीह ,सिदगोड़ा,एग्रिको, बागबेड़ा, टेल्को एवम् कदमा के पार्कों,दुकानों,और चौराहों पर पैंपलेट्स बाट सभी को मतदान करने का आग्रह किया। जुबली पार्क में मौजूद पेरेंट्स, मॉर्निंग वॉकर्स को आए बुजुर्गों को भी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मतदान के भागीदारी बनने की अपील की।
इस अभियान का नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष विनय यादव एवं जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह ने किया।मौके पर इस लोकतंत्र के त्योहार में सम्मानित होने एवम् अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देने की अपील की गई।
मौके पर वरुण पवन कुमार अनिल कुमार सिंह ुखविंदर सिंह, गौतम लाल,अवधेश कुमार, अमित कुमार विनय कुमार यादव जितेंद्र कुमार सिंह सत्येंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह उमेश कुमार सिंह,उपेंद्र कुमार मिश्रा,नीरज कुमार सिंह,अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।